DTS बस में चढ़े पॉकेटमार तो ड्राइवर ने की यात्रियों को सावधान, चोरों ने ड्राइवर को दिया धमकी

DTS बस में चढ़े पॉकेटमार तो ड्राइवर ने की यात्रियों को सावधान, चोरों ने ड्राइवर को दिया धमकी

Dec 09 2025 12:09 pm

Editor: Admin | Location: Delhi, India

  • Download
  • no image
  • no image

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रही है जिसमें दिल्ली के डीटीसी बस के ड्राइवर यात्रियों को पॉकेटमार से सावधान करने के लिए माइक से अलाउंस कर रहा है, ड्राइवर पूरी वीडियो में बताता है कि मुझे पता चल गया था कि बस में 5 से 6 की संख्या में पॉकेट मार चढ़ गए हैं जो यात्रियों की सामान चोरी कर सकते हैं तो मैं माइक से अलाउंस करके यात्रियों को सावधान कर दिया.


चोरों ने दी ड्राइवर को धमकी

बस के ड्राइवर आगे वीडियो में बताता है कि जैसे ही उसने पॉकेट मार चढ़ गए हैं ऐसा अलाउंस किया तो चोरों ने ड्राइवर को धमकीदेने लगे जिस पर यात्रियों ने ड्राइवर के पक्ष में बात नहीं की जिससे ड्राइवर नाराजगी जताई कहा कि अगर उनके सामान चोरी हो जाती है तो इनका कहना होता है कि ड्राइवर चोरों से मिले हुए हैं और जब ड्राइवर उनकी सुरक्षा कर रहे हैं तो कोई भी ड्राइवर के साथ खड़ा नहीं होता है इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल किया जा रहा है और लोग ड्राइवर की तारीफ करते नजर आ रहे हैं.