रोहतास गढ़ किला जाने के लिए जल्द ही शुरू किया जाएगा रोपवे, काम हुआ लगभग समाप्त

रोहतास गढ़ किला जाने के लिए जल्द ही शुरू किया जाएगा रोपवे, काम हुआ लगभग समाप्त

Oct 21 2025 12:53 pm

Editor: Admin | Location: Rohtas, Bihar, India

  • Download
  • no image
  • no image

बिहार के रोहतास में स्थित रोहतास गढ़ किला की ऊंचाई इतनी है कि लोग को वहां जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था।

इसी को देखते हुए बिहार सरकार में रोपवे बनाने का फैसला किया था जो अब बनकर लगभग कंप्लीट हो चुका है जानकारी के अनुसार रुपए को जल्दी शुरु कर दिया जाएगा, जो रोहतास गढ़ किला जाने वाले लोगों के लिए काफी मददगार साबित होगा।

वैसे तो रोहतास गढ़ किला जाने के लिए सड़क के रास्ते लोग जाते हैं लेकिन रास्ता खराब होने की वजह से कई सारे परेशानियों से होकर गुजरना पड़ता है इस रोपवे को शुरू करने के बाद यात्रियों को आने-जाने में काफी सुविधा मिलेगी।