रसगुल्ला कम होने पर दुल्हन और दूल्हे के परिवारों के बीच हुई मारपीट, लड़की के पिता ने दर्ज करवाई केस
बिहार के बोधगया में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है दरअसल वहां पर एक होटल में शादी थी। जिसमें सारी रस में पूरी हो गई थी दूल्हा-दुल्हन सात फेरे लेने के लिए मंडप की ओर जा रहे थे। तभी दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई।
रसगुल्ला कम होने पर हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार मारपीट होने की मुख्य वजह रसगुल्ला का कम होना है। होटल में एक तरफ शादी की रस में चल रही थी तो वहीं दूसरी ओर खानपान की सुविधा थी। जहां पर रसगुल्ला कम पड़ जाने पर दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई पूरी घटना के वीडियो होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जिसे सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है।
A chaotic scene unfolded in a wedding in #Bihar's #BodhGaya after the bride and the groom's families exchanged blows over a shortage of rasgulla.
The incident was caught on CCTV installed inside the hotel where the wedding was taking place, and the video surfaced online.… pic.twitter.com/As6vU9WXSZ
यह घटना 30 नवंबर की रात को हुई थी। लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो डालने के बाद धीरे-धीरे वायरल शुरू होने लगा। बताया जा रहा है की दुल्हन का परिवार भी उसी होटल में रुका हुआ था जहां पर यह विवाद हुआ विवाद होने के बाद दुल्हन के परिवार के तरफ से दूल्हे के खिलाफ दहेज का केस दर्ज कराया गया है। लेकिन गिरफ्तारी की कोई खबर नहीं है।
