अगर आपको भी आता है पैसे क्रेडिट होने का मैसेज तो हो जाएं सावधान, नहीं तो भुगतना पड़ेगा भारी नुकसान

भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में स्कैमर प्रतिदिन नए-नए तरीके से स्कैन करने का कोशिश करते हैं, कभी ऑनलाइन वेबसाइट पर बहुत ही काम कीमत में समान देने का लालच देकर तो कभी डिलीवरी बॉय बनाकर लेकिन इससे आपको सावधान रहने की जरूरत है अभी स्कैमरों ने एक नया तरीका अपनाया है.
पैसे क्रेडिट होने का मैसेज आए तो रहे सावधान
स्कैमर सबसे पहले आपके मोबाइल पर एक रुपए क्रेडिट होने का मैसेज भेजते हैं, उसके कुछ ही देर बाद आपको ₹20000, 30000 या ₹50000 के अमाउंट में पैसे क्रेडिट होने का मैसेज वापस भेजने हैं, उसके बाद कॉल करके बोलते हैं कि आपके अकाउंट में गलती से उनका पैसा आ गया है कृपया वापस कर दे लेकिन अगर आप ध्यान देंगे तो मैसेज आपके बैंक अकाउंटके बैंक से नहीं बल्कि एक नॉर्मल नंबर से होता है.
लोगों को ऐसा लगता है जैसे सच में उनके अकाउंट में पैसे क्रेडिट हो गए हैं लेकिन इससे आपको सतर्क रहना है क्योंकि यह स्कैमरों का फ्रॉड करने का तरीका है बहुत सारे लोग इसमें ठगी का शिकार हो जाते हैं उन्हें लगता है कि कोई भला आदमी का पैसा आ गया है उसे वापस कर देते हैं और वह लोग बिना सोचे समझे वापस भी कर देते हैं.
परिवार में बीमारी का बनाते हैं बहाना
स्कैमर जब आपके मैसेज पर पैसे क्रेडिट होने का मैसेज भेजते हैं उसके तुरंत बाद ही कॉल करके इस तरीके से बात करते हैं जैसे वह हड़बड़ा में कहीं पैसे भेज रहा था और गलती से आपके पास आ गया हो वह फैमिली में किसी व्यक्ति का नाम लेकर बताते हैं कि वह अस्पताल में भर्ती है और तुरंत उन्हें पैसे भेजना है कृपया जल्दी पैसे रिटर्न कर दें लेकिन ऐसा आपको बिल्कुल नहीं करना है आपको अच्छे से जांच करनी है, अगर पैसे क्रेडिट होने का मैसेज किसी बैंक के तरफ से आया हो तो सबसे पहले अपना अकाउंट बैलेंस चेक करें या पासबुक हिस्ट्री चेक करें इससे आपको पता चल जाएगा कि पैसे आए हैं या नहीं उसके बाद ही कोई डिसीजन ले ज्यादातर मामले में यह बिल्कुल फेक होता है जिससे लोग ठगी का शिकार हो जाते हैं.