डेहरी में पवन सिंह मुर्दाबाद के लगे नारे, अश्लील बोलकर जलाया गया पुतला

डेहरी में पवन सिंह मुर्दाबाद के लगे नारे, अश्लील बोलकर जलाया गया पुतला

Oct 07 2025 02:57 pm

Editor: Admin | Location: Bihar, India

  • Download
  • no image
  • no image

रविवार के बाद पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह का विवाद सुर्खियों में चल रहा है कई लोग पवन सिंह का सपोर्ट कर रहे हैं तो कई लोग ज्योति सिंह का समर्थन में है, ज्योति सिंह सोशल मीडिया पर लोगों से इंसाफ करने का गुहार लगा रही है.

लोग उनके समर्थन में सामने भी आ रहे हैं हाल में ही फेसबुक पर एक वीडियो अपलोड किया गया जिसमें पवन सिंह मुर्दाबाद के नारे लगाए गए और पवन सिंह का पुतला भी दहन किया गया यह वीडियो डेहरी विधानसभा 212 का है.

कई लोगों का कहना है कि अगर ज्योति सिंह गलत है तो पवन सिंह कितने सही हैं उनकी हर पत्नियाँ गलत कैसे हो सकती है चाहे वह नीलम सिंह हो या ज्योति सिंह हो उनकी गर्लफ्रेंड अक्षरा सिंह की भी सपोर्ट करते हुए लोगों ने कहा कि तीन-तीन लड़कियां गलत है और पवन सिंह सही है.



फूट फूट कर रोती दिखी पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह, भोजपुरी स्टार ने बुलाई पत्नी के लिए पुलिस


पवन सिंह के बयान पर भड़के लोग

ज्योति सिंह के इंस्टाग्राम पर लाइव आने के बाद पवन सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सफाई देते हुए कहा कि मैं उनसे 1 घंटे तक बैठकर बात की थी लेकिन इसके बावजूद भी वह मेरे फ्लैट तक गई जो कहीं से उचित नहीं है इसी पर जवाब देते हुए ज्योति सिंह ने कहा कि यह सारी चीज झूठ है सीसीटीवी फोटोस चेक किया जाए पवन सिंह हमसे मिलने की बात तो दूर हमसे बात तक नहीं की है.