Navratri 2025: शहर वासियों का आकर्षण का केंद्र बना माँ दुर्गा की भव्य चैतन्य झांकी

Aurangabad News: नवरात्रि का समय में जगह-जगह मां दुर्गा का पंडाल भक्तों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करता है इसी बीच बिहार के औरंगाबाद जिले में अनुग्रह नारायण सिंह मेमोरियल कॉलेज में झांकी का आयोजन किया जा रहा है यह झांकी सप्तमी अष्टमी और नवमी के दिन किया जाएगा.
शहर वासियों के लिए बना आकर्षण का केंद्र
इस झांकी को शुरू होने से औरंगाबाद शहर वासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है, जहां पर प्रतिदिन शहर वासी बड़ी संख्या में आकर झांकी झांकी का लुफ्त उठाते हैं, इस झांकी में मां दुर्गा के नौ स्वरूप प्रस्तुत किया जा रहा है.
झांकी के इस कार्यक्रम में नगर थाना के इंस्पेक्टर राजीव कुमार और प्रशासनिका बीके सविता दीदी के साथ-साथ भाजपा नेता जितेंद्र गुप्ता भी उपस्थित हुए और दीप प्रज्वलित कर झांकी की शुरूआत करवाया।
उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा सिर्फ आस्था का पर्व नहीं बल्कि नारी के शक्ति और आत्मा बल्ब को जागृत करने का दिन है जैसे मां दुर्गा अपने नौ रूप में दुश्मन का संघार करके विजय प्राप्त की वैसे नारी अपने आप को शक्तिशाली और मजबूत बनाएं।
झांकी के इस कार्यक्रम में ब्रह्मकुमारी आश्रम की ओर से श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुविधा की गई है बैठने की व्यवस्था से लेकर पीने के लिए शुद्ध पेयजल प्रबंध किया गया है.