भोजपुरी अभिनेत्री पल्लवी सिंह बेचेगी चाय, Heroine Chai Wali के नाम से खोली अपना आउटलेट

Sep 28 2025 07:17 am
Editor: Admin | Location: Varanasi, Uttar Pradesh, India
पल्लवी सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम है जिसे भोजपुरी सुनने वाले शायद ही वैसे लोग होंगे जो इन्हें नहीं जानते होंगे इन्होंने खेसारी लाल से लेकर प्रमोद प्रेमी नीलकमल गुंजन सिंह इत्यादि कई सारे सुपरस्टार सिंगरों के साथ काम किया है, पल्लवी के कई सारे सॉन्ग सुपरहिट भी रहे हैं.
एक्टिंग के बाद अब बिजनेस के तरफ कदम
पल्लवी ने अब एक्टिंग से थोड़ा हटके बिजनेस के तरफ अपना हाथ बधाई है उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि अब हिरोइन Pallavi Singh हीरोइन चाय वाली बनेगी, उन्होंने वाराणसी उत्तर प्रदेश में अपना पहला आउटलेट ओपन किया है जिसका नाम Heroine Chai Wali रखा है, जानकारी के अनुसार पल्लवी सिंह का इस आउटलेट का उद्घाटन भी हो चुका है जिसमें कई सारे सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भी शामिल हुए थे.
उद्घाटन में समर सिंह भी हुए शामिल
पल्लवी के इस आउटलेट की उद्घाटन में भोजपुरी गायक और अभिनेता समर सिंह भी दिखाई दिए उनके साथ गायिका कविता यादव और अन्य कलाकार भी शामिल हुए, पल्लवी का कहना है कि यह मेरे जिंदगी का एक अहम कदम है जिसकी शुरुआत मैंने की है उन्होंने आउटलेट बनने से लेकर उद्घाटन होने तक की तस्वीर इंस्टाग्राम में शेर की और अपना ऑफिशियल इंस्टाग्राम का नाम बदलकर हीरोइन चाय वाली भी रख लिया।