औरंगाबाद में 16 साल के युवक का हत्या कर शव को गांव के बाहर फेंका

Jun 20 2025 02:52 pm
Editor: Admin | Location: Aurangabad , Bihar, India
कासमा: औरंगाबाद जिले के मसौदा गांव में जयराम कुमार पिता मिथिलेश यादव को अज्ञात अपराधियों ने आंख फोड़ कर बेहरमी से हत्या कर दिया, मृतक के चाचा ने बताया कि जयराम सुबह 8:00 बजे खेलने के लिए घर से बाहर निकाला था लेकिन दोपहर तक वह लौटकर नहीं आया घर वाले को लग रहा था की जयराम खेलने में व्यस्त है जब शाम तक वह लौटकर नहीं आया तो परिजन ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी लेकिन दो दिनों तक जयराम का कुछपता नहीं चल पाया.
गांव के बाजार से मिली जयराम कुमार की लाश
2 दिन बाद 20 जून को ग्रामीण ने बताया कि गांव के बधार में किसी व्यक्ति का लाश पड़ा हुआ है जब परिजन वहां पर पहुंचे तो देखा कि उनका बेटा जयराम कुमार को अज्ञात अपराधियों ने आंख फोड़ कर बेहरमी से हत्या करके शव को फेंक दिया है, जयराम कुमार के चाचा ने जानकारी दी कि उनकी जमीन को कुछ लोगों द्वारा कब्जा कर लिया गया है, जिसका विवाद चल रहा है इसी दुश्मनी में जयराम को बेहरमी से हत्याकर दिया गया, जयराम के पिता प्रदेश में नौकरी करते है
घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची औरंगाबाद पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही कासमा थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पुष्टि करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया, थाना अध्यक्ष इमरान आलम ने कहा कि पोस्टमार्टम का रिपोर्ट मिलने के बाद मौत का असली राज खुलेगा, मृतक के चाचा ने आरोप लगाया कि हत्या को आत्महत्या साबित करने के लिए जयराम के हाथों में बिजली का करंट पकड़ा दिया गया है और जिस जगह पर लाश मिली है उसे जगह पर पहले लाश नहीं थी गांव के लोगों का अक्सर वहां पर आना-जाना लगा रहता है लेकिन किसी ने दो दिन तक लाश नहीं देखा था.