औरंगाबाद के मदनपुर में दो डीलरों के खिलाफ 824.86 क्विंटल अनाज चोरी के आरोप में प्राथमिक की दर्ज

Sep 22 2025 09:43 am
Editor: Admin | Location: Madanpur, Aurangabad , Bihar, India
भारत सरकार जन वितरण प्रणाली के तहत गरीब परिवार को 5 किलो चावल और 5 किलो गेहूं देती है ताकि गरीब परिवार को रोजमर्रा की जरूरत पूरी हो सके, यह योजना कई सालों से चलती आ रही हैं, लेकिन भारत सरकार की इस योजना के तहत मिलने वाली चावल और गेहूं को जन वितरण विक्रेता घपला करके मोटी कमाई करने में लगे हुए हैं.
जानकारी मिलते ही एमओ स्नेहलता कुमारी ने लिया एक्शन
औरंगाबाद जिले के मदनपुर क्षेत्र में दो डीलरों ने 824.86 क्विंटल सरकारी अनाज का घोटाला कर गरीबों का हक मार रहे थे, जैसे ही इसकी जानकारी एमओ स्नेहलता कुमारी को मिली कि उमगा पंचायत के जुवाड़ी गांव के जन वितरण विक्रेता मुजाकिर हुसैन और मुद्रिका पासवान गरीब परिवार के लिए जो अनाज भेजती है उसे दीमक की तरह गायब कर जाते हैं.
औरंगाबाद अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर एमओ स्नेहलता कुमारी ने जांच पड़ताल शुरू कर दी तो पाया कि मुजाकिर हुसैन के दुकान से 42.50 क्विंटल चावल और 11.83 क्विंटल गेहूं गायब है वही मुद्रिका पासवान के पास से 687.57 क्विंटल चावल और 89.96 क्विंटल गेहूं का अंतर पाया गया, सारी जानकारी इकट्ठा करने के बाद दोनों की लाइसेंस रद्द कर थाने में प्राथमिक की दर्ज की गई है.
यह भी पढ़ेंऔरंगाबाद में दो चचेरे भाई पर गिरी बिजली, एक की मौत दूसरा गंभीर रूप से हुआ घायल
उन्होंने सख्त आदेश देते हुए कहा कि भारत सरकार की यह योजना गरीब परिवार को रोजमर्रा की जिंदगी के जरूरत को पूरा करने के लिए दी जाती है अगर इसके साथ कोई भी घोटाला या गड़बड़ी करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बिहार में ज्यादातर मिलती है ऐसी घटनाएं
औरंगाबाद ही नहीं बल्कि अन्य जिलों में भी जन वितरण विक्रेता के खिलाफ आनाज चोरी की कई सारी घटनाएं सामने आती है कुछ घटनाएं के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज की जाती है तो कुछ लोग आवाज भी नहीं उठा पाते हैं, यह समस्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है लेकिन सरकार इसके खिलाफ कार्रवाई करनी शुरू कर दी है जो भी डीलर अनाज के खिलाफ धोखाधड़ी करते पकड़े जाते है तो उनके लाइसेंस रद्द करने के साथ-साथ उनके ऊपरमुकदमा भी चलाई जा रही है. :