माइक पर खड़ा होने का हिम्मत नहीं था अक्षरा को, पवन सिंह ने खोला राज

Bhojpuri News: लंबे समय तक सुर्खियों में रहने वाली जोड़ी आज एक दूसरे से इतनी दूर हो गई है की एक दूसरे से मिलना तो दूर देखना भी पसंद नहीं करती है, हम बात कर रहे हैं पवन सिंह और अक्षरा सिंह के बारे में जो लव अफेयर को लेकर सुर्खियों में तो रहे ही लेकिन उससे ज्यादा ब्रेकअप के बाद विवाद की चर्चाएं देखने को मिली।
यह भी पढ़े:सलमान खान पर भी भारी पड़ गए भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह
पवन सिंह ने शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट पर खोली पोल
पवन सिंह ने शुभंकर मिश्रा के शो पर अक्षरा सिंह के बारे में बताते हुए कहा कि अक्षरा सिंह को पहली बार गाना गवाने वाले पवन सिंह है उन्होंने एक कहानी शेयर करते हुए बताया कि उनके लिए बनाए हुए गाने को अक्षरा सिंह से गवाया अक्षरा सिंह को माइक पकड़ता की हिम्मत नहीं थी लेकिन फिर भी मैंने उसे गाना रिकॉर्ड करवाया जो सुपरहिट रहा उसे गाने का नाम “पवन सिंह के गाना बजाके” था.
यह भी पढ़े: पवन सिंह के अलावा मुझे कोई और अच्छा नहीं लगता है धनश्री ने किया खुलासा
अपने फैमिली की प्रेशर की वजह से पवन सिंह ने तोड़ा रिश्ता
पवन सिंह कई सारे इंटरव्यू में बताते हुए नजर आ रहे हैं कि मेरी शादी का फैसला फैमिली के ऊपर छोड़ दिया हूं फैमिली को अक्षरा सिंह पसंद नहीं थी जिसकी वजह से मुझे उनसे दूर होना पड़ा मैं अपने जिंदगी का फैसला अपनी माँ के ऊपर छोड़ा हु, मेरी मां जिसके साथ शादी के लिए बोलेगी मैं उसी के साथ शादी करूंगा।आपको बता दूं कि पवन सिंह की शादी अक्षरा सिंह के लाइफ में आने से पहले भी हो चुकी थी, पवन सिंह की पहली पत्नी का नाम प्रियंका सिंह था और दूसरी पत्नी ज्योति सिंह है जिसे अभी तलाक की चर्चाएं चल रही है और उनसे भी पवन सिंह ने दूरी बना ली है