औरंगाबाद से पटना जाने वाली NH139 पर बाईपास बनाने के लिए 953 करोड़ की मिली मंजूरी, नितिन गडकरी ने दिया जानकारी

औरंगाबाद से पटना जाने वाली NH139 पर बाईपास बनाने के लिए 953 करोड़ की मिली मंजूरी, नितिन गडकरी ने दिया जानकारी

Oct 05 2025 02:04 pm

Editor: Admin | Location: Aurangabad , Bihar, India

  • Download
  • no image
  • no image

औरंगाबाद से पटना जाने वाली सड़क की हालत इतनी जर्जर है कि यात्रियों को समय के साथ-साथ काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, यह सड़क पटना से लेकर औरंगाबाद होते हुए झारखंड को जोड़ती है बीच में कई ऐसी शहर हैं जहां पर हर समय जाम लगा रहता है जिससे यात्रियों को काफी परेशानी होती है. इसी को देखते हुए राज्य मार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने दाउदनगर और अरवल में बाईपास बनाने की मंजूरी दे दी है, उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर अरवल में बाईपास बनाने के लिए 665.50 करोड़ रुपए और दाउदनगर में बाईपास बनाने के लिए 288.28 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है.


बाईपास बनने के बाद औरंगाबाद के लोगों को मिलेगी बेहतर सुविधा

दाउदनगर और अरवल में बाईपास बनने के बाद आवागमन में सुविधा होने के साथ-साथ औरंगाबाद के लोगों को व्यापार में भी सुविधा मिलेगी जाम में फंसे रहने की वजह से वह परियों को भी बहुत ज्यादा नुकसान का सामना करना पड़ता था उनके समान समय पर नहीं पहुंचने की वजह से काफी परेशानी होती थी इसी समस्या को देखते हुए नितिन गडकरी ने दाउदनगर और अरवल में बाईपास बनाने की मंजूरी दी है इससे लोगों को काफी ज्यादा सुविधा मिलेगी.


औरंगाबाद से पटना राज्य मार्ग को फोरलेन बनाने की मांग

औरंगाबाद से पटना के बीच पढ़ने वाले शहर और गांव के लोगों ने सिर्फ बाईपास ही नहीं बल्कि फोरलेन बनाने की भी मांग की है लोगों का कहना है कि जितनी जरूरत बाईपास बनाने की है उतनी ज्यादा जरूरत इस सड़क को फोरलेन की भी है, सिंगल रोड के साथ साथ जर्जर होने के कारण हर समय दुर्घटना का खतरा बना रहता है और कितने लोग जान भी गवा चुके हैं..