सिवान में छापेमारी के दौरान मिला AK-47 जैसे हथियार, रईस खान गिरोह के घर एसपी ने मारा छापा

सिवान में छापेमारी के दौरान मिला AK-47 जैसे हथियार, रईस खान गिरोह के घर एसपी ने मारा छापा

Oct 09 2025 08:24 am

Editor: Admin | Location: Siwan, Bihar, India

  • Download
  • no image
  • no image

एक तरफ पुलिस अपराध मुक्त बिहार बनाना चाहती है तो दूसरी तरफ अपराधी अपराध करने में लगे हुए हैं सिवान जिले के ग्यासपुर क्षेत्र में बुधवार को छापेमारी के दौरान रईस खान की हीरो के पास से भारी मात्रा मेंहथियार और गोलियां बरामद की गई.


अवैध तरीके से हथियार रखने के मामले में अब्दुल कलाम आजाद, बाबू अली अंसारी और समीना खातून को गिरफ्तार किया गया है, मिली जानकारी के अनुसार अब्दुल कलाम आजाद के घर AK-47 राइफल देसी कट्टा और सैकड़ो गोलियां मिली है वही समीना खातून के घर दो नाली बंदूक और गोलियां बरामद की गई, तीनों अपराधियों को आगे की कार्रवाई करने के लिए पुलिस हिरासत में ले ली है.


एसपी मनोज तिवारी ने बताया कि यह हथियार कोई बड़ा अपराधी घटना को करने के लिए रखा गया था, गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई और यह हथियार बरामद किया गयाइ ससे अपराधियों में डर का माहौल बनेगा।