मशहूर पंजाबी सिंगर और एक्टर राजवीर जावड़ा हुआ निधन, शोक में डूबा पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री

मशहूर पंजाबी सिंगर और एक्टर राजवीर जावड़ा हुआ निधन, शोक में डूबा पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री

Oct 08 2025 11:36 am

Editor: Admin | Location: Punjab, India

  • Download
  • no image
  • no image

Rajveer Jawanda Death: पंजाबी सिंगर और अभिनेता राजवीर जावंडा का आज यानी की 27 सितंबर को फॉर्टिस हॉस्पिटल में देहांत हो गया, उसे समय पहले इनकी सड़क दुर्घटना में एक्सीडेंट हो गया था जिसके बाद वह अस्पताल में भर्ती थे जहां पर इन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था.

35 वर्ष के राजवीर का टेस्ट हॉस्पिटल में अपनी अंतिम सांस लिया, मौत के बाद पूरे पंजाबी इंडस्ट्री और उनके समर्थक शोक में डूब गए, राजवीर की मौत की खबर पंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह और एक्टर गुरप्रीत गोगी ने सोशल मीडिया पर दी है.

राजवीर जावंडा के मौत के बाद फोर्टिस अस्पताल का सिक्योरिटी को बढ़ा दिया गया है लेकिन उनके परिवार ने निधन की पुष्टि नहीं की है, मिली जानकारी के अनुसार शव को उनके पटोरी गांव लुधियाना के जगराओं मेंले जाया जाएगा और वहीं पर अंतिम संस्कार की जाएगी।

Rajveer Jawanda Biography

राजवीर जावड़ा का जन्म जगरांव लुधियाना पंजाब में 20 जून 1990 को हुआ था इन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा सामंती विमल जैन स्कूल जगरांव पंजाब से पूरी की है, इनके पिता का नाम कर्म सिंह जावड़ा है और माता का नाम परमजीत कौर है, अगर उनकी कुल संपत्ति की बात करें तो उनके पास लगभग 7 करोड़ की संपत्ति है, इन्होंने संगीत की दुनिया में अपना पहला एल्बम मुंडा लाइक मी से कैरियर की शुरुआत की थी.