Aurangabad New Railway Line: औरंगाबाद रेलवे लाइन का काम हुआ शुरू 3606 करोड़ रुपए के लागत से बनेगी रेलवे ट्रैक

औरंगाबाद से पटना के बिहटा तक रेलवे लाइन बिछाने का काम तेज कर दिया गया है, कई साल इंतजार करने के बादल औरंगाबाद से पटना रेलवे लाइन का काम शुरू किया गया है, आपको बता दूं कि बिहटा से और अनुग्रह नारायण रोड तक 117 किलो मीटर लंबी लाइन की मंजूरी मिलने के बाद अनुग्रह नारायण रोड से औरंगाबाद तक लगभग 13 किलोमीटर लंबी रेल लाइन भी बनाई जाएगी जिससे लोगों के साथ-साथ व्यापारियों को भीकाफी लाभ मिलेगा।
लोगों को होगी समय की बचत
औरंगाबाद से बिहटा तक नई रेल लाइन बन जाने के बाद शहर वासियों को समय की काफी ज्यादा बचत होगी औरंगाबाद से पटना की दूरी लगभग 4 घंटे से घटकर 2 घंटे ही रह जाएगी, साथ ही अरवल, जहानाबाद और पटना के लोगों को भी आवागमन करने में काफी सुविधा मिलेगी।
मगध के लोगों को मिलेगी विकास में एक नई गति
औरंगाबाद से लेकर बिहटा तक 117 किलोमीटर रेलवे लाइन बन जाने के बाद आसपास के इलाके के लोगों को विकास की एक नई गति मिलेगी लोग पटना से सीधा कनेक्ट हो पाएंगे, पटना से औरंगाबाद शहर आने के लिए एकमात्र रास्ता सड़क था लेकिन रेलवे लाइन बन जाने के बाद लोग अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन के जगह डायरेक्ट औरंगाबाद शहर आ सकेंगे जिससे उन्हें समय के साथ-साथ परेशानियों का भी सामना नहीं करना पड़ेगा।
औरंगाबाद जिले में अनुग्रह नारायण रोड एकमात्र रेलवे स्टेशन था, पटना या किसी भी जगह से औरंगाबाद के लोगों को आने के लिए अनुग्रह नारायण रेलवे स्टेशन उतरना पड़ता था जहां से उनके गांव तक पहुंचाने के लिए ज्यादा वाहन की सुविधा नहीं होने के कारण बहुत जाएदा परेशानी का सामना करना पड़ता था, लेकिन औरंगाबाद शहर में रेलवे स्टेशन बनने के बाद लोगों कि समस्या पूरी तरह खत्म हो जाएगी