13 वर्षों से खोज रहे फूल मिलने पर आंख से आंसू छलक पड़े इंडोनेशिया के वैज्ञानिक Septian Andrikith का, देखिये वीडियो
13 वर्षों से एक खास फूल के तलाश में हजारों किलोमीटर कई सारे घने जंगल की यात्रा करने के बाद इंडोनेशिया के युवा उद्यानविज्ञानी सेप्टियन एंड्रीकीथ (Septian Andrikith) को जब फूल मिला तो उनके आंखों से आंसू छलक गए उन्होंने बताया कि इस फूल की तलाश पिछले 13 सालों से कर रहे हैं जिसके लिए उन्होंने जंगल जंगल भटकता रहा उनकी हर बार उम्मीदें टूटती थी लेकिन जब उन्होंने इस फूल को देखा तो खुशी के आंसू छलक गए.
क्या है रैफलेसिया अर्नोल्डी (Rafflesia arnoldii) फूलों की खासियत ?
सेप्टियन एंड्रीकीथ (Septian Andrikith) द्वारा खोजा गया रैफलेसिया अर्नोल्डी (Rafflesia arnoldii) फूलों की खासियत की बात करें तो यह दुनिया का सबसे बड़ा एकल फूल है, इसकी चौड़ाई 1 मीटर तक और वजन 7 से 11 KG तक होती है इसकी गंध सड़े हुए मांएस के जैसी होती है और यह फूल पूरी तरह परजीवी है इसके कोई भी पति जड़ या तना नहीं होता है यह सिर्फ 5 दिनों के लिए खिलता है और मुरझा जाता है.
ये इंडोनेशिया के उद्यानविज्ञानी "सेप्टियन एंड्रीकीथ" हैं जो उस वक्त भावुक हो रोने लगे,
— Dr. Sheetal yadav (@Sheetal2242) November 25, 2025
जब उन्होंने इंडोनेशिया के "सुमात्रा वर्षावन" में "रैफलेसिया अर्नोल्डी" नाम के फूल की खोज में सफलता प्राप्त की।
सेप्टियन एंड्रीकीथ पिछले 13 साल से इस फूल को ढूंढ रहे थे इस फूल को उन्होंने कई… pic.twitter.com/lL2sdWNNBV
लुप्त के कगार पर है रैफलेसिया अर्नोल्डी फूल
यह फूल अब धीरे-धीरे लुप्त होते जा रहा है यह सिर्फ इंडोनेशिया और मलेशिया के वर्षा वन में ही देखा जा सकता है काफी तलाश करने के बाद जब रैफलेसिया अर्नोल्डी खोया फूल खिलते हुए दिखाई दिया तो उनके आंखों से आंसू झलक गए क्योंकि उन्होंने इस फूल को देखने की सारी उम्मीद खत्म कर दी थी.
