13 वर्षों से खोज रहे फूल मिलने पर आंख से आंसू छलक पड़े इंडोनेशिया के वैज्ञानिक Septian Andrikith का, देखिये वीडियो

13 वर्षों से खोज रहे फूल मिलने पर आंख से आंसू छलक पड़े इंडोनेशिया के वैज्ञानिक Septian Andrikith का, देखिये वीडियो

Nov 26 2025 12:36 pm

Editor: Admin | Location: Indonesia

  • Download
  • no image
  • no image

13 वर्षों से एक खास फूल के तलाश में हजारों किलोमीटर कई सारे घने जंगल की यात्रा करने के बाद इंडोनेशिया के युवा उद्यानविज्ञानी सेप्टियन एंड्रीकीथ (Septian Andrikith) को जब फूल मिला तो उनके आंखों से आंसू छलक गए उन्होंने बताया कि इस फूल की तलाश पिछले 13 सालों से कर रहे हैं जिसके लिए उन्होंने जंगल जंगल भटकता रहा उनकी हर बार उम्मीदें टूटती थी लेकिन जब उन्होंने इस फूल को देखा तो खुशी के आंसू छलक गए.


क्या है रैफलेसिया अर्नोल्डी (Rafflesia arnoldii) फूलों की खासियत ?

सेप्टियन एंड्रीकीथ (Septian Andrikith) द्वारा खोजा गया रैफलेसिया अर्नोल्डी (Rafflesia arnoldii) फूलों की खासियत की बात करें तो यह दुनिया का सबसे बड़ा एकल फूल है, इसकी चौड़ाई 1 मीटर तक और वजन 7 से 11 KG तक होती है इसकी गंध सड़े हुए मांएस के जैसी होती है और यह फूल पूरी तरह परजीवी है इसके कोई भी पति जड़ या तना नहीं होता है यह सिर्फ 5 दिनों के लिए खिलता है और मुरझा जाता है.

लुप्त के कगार पर है रैफलेसिया अर्नोल्डी फूल

यह फूल अब धीरे-धीरे लुप्त होते जा रहा है यह सिर्फ इंडोनेशिया और मलेशिया के वर्षा वन में ही देखा जा सकता है काफी तलाश करने के बाद जब रैफलेसिया अर्नोल्डी खोया फूल खिलते हुए दिखाई दिया तो उनके आंखों से आंसू झलक गए क्योंकि उन्होंने इस फूल को देखने की सारी उम्मीद खत्म कर दी थी.