22 नवंबर को रिलीज होगी Punit Deo की फिल्म Mangal Bhawan Amangal Haari

22 नवंबर को रिलीज होगी Punit Deo की फिल्म Mangal Bhawan Amangal Haari

Nov 15 2025 09:04 pm

Editor: Admin | Location: Siwan, Bihar, India

  • Download
  • no image
  • no image

बिहार के सिवान जिले के रहने वाले अभिनेता पुनीत देव की फिल्म 22 नवंबर को रिलीज हो रही है, इस फिल्म में पुनीत देव मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं, फिल्म का ट्रेलर हाल में ही केन मल्टीमीडिया के ऑफिशियल चैनल से रिलीज किया गया है, जिसे देखने के बाद दर्शक पूरी फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।

मीडिया से बातचीत करते हुए पुनीत देव ने बताया कि इस फिल्म में दर्शकों को कॉमेडी, रोमांस के साथ-साथ एक्शन भी देखने को मिलेगा।

पुनीत देव की पहली भोजपुरी फिल्म है मंगल भवन अमंगल हारी 

पुनीत इस फिल्म से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यू कर रहे हैं, इसके बाद लगातार फिल्मों में अभिनय करते नजर आएंगे, पुनीत एक्टिंग के साथ-साथ सिंगिंग का भी शौक रखते हैं उन्होंने भोजपुरी भाषा में कई सारे गाने गए हैं जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है।

पुनीत पेशे से डॉक्टर होने के साथ-साथ एक्टिंग में भी अपना रुचि रखते हैं, यह फिल्म के जरिए पुनीत अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत कर रहे हैं जिसके बाद अपनी अगली फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे।

Mangal Bhawan Amangal Haari Trailer