वायरल वीडियो: पेट्रोल पंप पर वीडियो बनाना युवक को पड़ गया भारी, लोग कर रहे हैं पुलिस कार्रवाई की मांग

वायरल वीडियो:  पेट्रोल पंप पर वीडियो बनाना युवक को पड़ गया भारी, लोग कर रहे हैं पुलिस कार्रवाई की मांग

Nov 29 2025 02:54 pm

Editor: Admin | Location: Bihar, India

  • Download
  • no image
  • no image

सोशल मीडिया पर रील्स बनाकर वीडियो को डालना आजकल इनफ्लुएंसर के लिए आम बात हो गई है, वीडियो का व्यूज बढ़ाने के लिए लोग तरह-तरह के तरीके अपना रहे हैं कभी कोई बीच सड़क पर वीडियो बनाता है तो कोई चलती ट्रेन से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालता है वायरल होने के लिए क्रिएटर कई सारे तरीके इस्तेमाल कर रहे हैं.


वीडियो वायरल होने पर लोगों ने की कार्रवाई की मांग

इसी बीच एक युवक का पेट्रोल पंप पर वीडियो बनाना काफी भारी पड़ गया, दरसअल युवक पेट्रोल पंप पर जाकर खुद से पेट्रोल भरता है और फिर पूरे बाइक पर पेट्रोल छिड़क देता है जो सरासर गलत है, ऐसा करने से पेट्रोल पंप पर आज भी लग सकती है, युवक ने वीडियो जैसे ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डाला तो वीडियो तेजी से वायरल हो गई और कई सारे इंस्टाग्राम अकाउंट से वीडियो को पोस्ट भी किया गया और बोला गया कि इस पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए वीडियो में भोजपुरी गाना बज रहा है इससे साफ पता चलता है कि यह वीडियो बिहार के किसी जिले का है.


पेट्रोल पंप के साथ वहां पर खड़े लोगों के लिए भी हो सकता है खतरा

इस तरह का वीडियो बनाना एक कानूनी अपराध है इसे खुद और दूसरे लोगों का भी जान जोखिम में आ सकता है, वायरल हो रहे इस वीडियो को अगर देखे तो इससे आग लगने की संभावनाहो सकती है जिससे पेट्रोल पंप और उसके आसपास खड़े लोग के लिए भी खतरा है.