खेसारी लाल और आकांक्षा पुरी की जोड़ी एक बार फिर मचाएगी धमाल कल रिलीज हो रहा है इनका लाल घघरी

खेसारी लाल और आकांक्षा पुरी की जोड़ी एक बार फिर मचाएगी धमाल कल रिलीज हो रहा है इनका लाल घघरी

Oct 02 2025 05:50 am

Editor: Admin | Location: Bihar, India

  • Download
  • no image
  • no image

भोजपुरी ट्रेडिंग स्टार खेसारी लाल यादव और आकांक्षा पुरी की जोड़ी को यूपी बिहार के लोग ही नहीं बल्कि बॉलीवुड तक भी पसंद करते हैं इन्होंने कई सारे सुपरहिट गाने साथ में किए हैं जिसमें लटक जेबा ए राजा चोलिया के हुक पर, चुम्मा चुम्मा, सरसो के तेलवा इत्यादि कई सारे गाने शामिल है.


लेकिन इस बार खेसारी लाल और आकांक्षा पुरी एक नए गाने में धमाल मचाने वाले हैं, गाने का टीजर रिलीज होते ही भोजपुरी दशकों में एक अलग जुनून देखने को मिल रहा है, लाल घघरी गाना खेसारी लाल यादव की आने वाली फिल्म अग्निपरीक्षा की है, इस गाने को कल यानी की 3 अक्टूबर 2025 को और म्यूजिक के ऑफिशल युटुब चैनल से रिलीज किया जाएगा हालांकि दर्शन पूरी फिल्म रिलीज होने का तारीख भी पूछ रहे हैं लेकिन इसकी कोई भी जानकारी खेसारी लाल यादव या उनकी टीम के तरफ से नहीं दिया गया है, गाने के शिल्पी राज की आवाज भी सुनाने को मिलेगी, इस गाने के संगीतकार आर्य शर्मा और गीतकार श्याम जी श्यम है.


यह भी पढ़े: भोजपुरी अभिनेत्री पल्लवी सिंह बेचेगी चाय, Heroine Chai Wali के नाम से खोली अपना आउटलेट


आकांक्षा पुरी खेसारी लाल अफेयर को लेकर रहते हैं चर्च में

आकांक्षा पुरी और भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव अक्सर अपने लव अफेयर को लेकर चर्चा में रहते हैं हालांकि दोनों की तरफ से आज तक यह क्लियर नहीं किया गया है कि दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के अनुसार लोगों का कहना है कि दोनों में लव अफेयर है कुछ समय पहले खेसारी और आकांक्षा का जिम करते हुए वीडियो वायरल हुआ था जिसमें काफी सारे लोगों ने नाराजगी भी जताई थी क्योंकि दोनों का अजीम करने का तरीका काफी अश्लील था.