Bhojpuri Video Song: अपने पति से परेशान होकर अक्षरा सिंह ने मायके जाने का दिया धमकी वीडियो हो रहा है सोशल मीडिया पर वायरल

भोजपुरी की बेहतरीन अदाकारा और दबंग गर्ल के नाम से अपनी पहचान बनाने वाली अक्षरा सिंह अपने पति की हरकतों से परेशान होकर मायके जाने का धमकी दे रही है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है .
हालांकि आपको बता दे की अक्षरा सिंह का असल में कोई शादी नहीं हुई है बल्कि यह एक भोजपुरी गाने का वीडियो है जिसमें अक्षरा सिंह अपने पति को मायके जाने का धमकी दे रही है, इस वीडियो को आज है यानी की 5 अक्टूबर 2025 को अक्षरा सिंह अपने ऑफिशल युटुब चैनल से रिलीज किया है, इस गाने को रिलीज होते ही दर्शक अपने आप को हंसने से नहीं रोक पा रहे हैं क्योंकि इस गाने में पति-पत्नी का नोक झोंक कॉमेडी अंदाज में दिखाया गया है.
भोजपुरी के कॉमेडी कलाकार मिंटुआ ने निभाया है अक्षरा सिंह का पति का किरदार
जाने माने कॉमेडी कलाकार मिंटुआ अक्षरा सिंह के पति के रोल में नजर आ रहे हैं और इस गाने में अपने पत्नी से परेशान होकर कह रहे हैं कि यह रोज का नौटंकी खत्म करो तभी अक्षरा सिंह जवाब में बोलती है कि हम मायके चल जाएंगे तब आपको खाना कौन खिलाएगा.
इस वीडियो गाने में अक्षरा सिंह के साथ-साथ भोजपुरी के मशहूर संगीतकार मधुकर आनंद ने भी आवाज के साथ-साथ संगीत से सजाया है आपको बता दे की अक्षरा सिंह सोशल मीडिया पर हर समय एक्टिव रहती है और अपने दर्शकों के लिए नए-नए फोटो कॉमेडी वीडियो और सॉन्ग लाती रहती हैं.