दक्षिण भारत में फूंका गया श्री राम का पुतला, दिया रावण लीला का नाम

दक्षिण भारत में फूंका गया श्री राम का पुतला, दिया रावण लीला का नाम

Oct 03 2025 05:34 am

Editor: Admin | Location: India

  • Download
  • no image
  • no image

विजयादशमी के दिन पूरे भारत में रावण का पुतला जलाया जाता है क्योंकि रावण बुराइयों का प्रतीक था लेकिन भारत में कुछ लोग श्री राम का पुतला जलाकर रावण को भगवान भी मानने लगे हैं सोशल मीडिया पर इन दोनों एक वीडियो काफी ज्यादा तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें रावण का नहीं बल्कि हमारे मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का पुतला जलाया जा रहा है.

यह वीडियो 30 सितंबर 2025 का है जो एंथम तमिलर संगम नाम की एक संगठन ने तमिलनाडु त्रिची के अयानपुर गांव में भगवान श्री राम का पुतला जलाकर प्रदर्शन किया और इसे रावण लीला कहा है.

भारत जैसे देशों में जहां श्री राम के मंदिर बनाने के लिए हजारों लोगों ने अपनी जान की आहुति दे दी तब जाकर अयोध्या में श्री राम की मंदिर बनी है लेकिन इसी भारत देश में कुछ लोग ऐसे हैं जो मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की पुतला जलाकर उनका विरोध कर रहे हैं और उसे रावण लीला का नाम भी दे रहे हैं हालांकि पुलिस को इस बात की पहले से ही जानकारी थी लेकिन स्वतंत्र देश के नाम पर इस तरह की हरकत करने के लिए मंजूरी भी दे दी गई थी.