मगरमच्छ के आंसू बहा रही है ज्योति सिंह, पवन सिंह के करीबी विशाल सिंह ने दिया जवाब

मगरमच्छ के आंसू बहा रही है ज्योति सिंह, पवन सिंह के करीबी विशाल सिंह ने दिया जवाब

Oct 08 2025 09:39 am

Editor: Admin | Location: Bihar, India

  • Download
  • no image
  • no image

पवन सिंह और ज्योति सिंह का मामला सुर्खियों में बना हुआ है, ज्योति ने पवन के ऊपर कई सारे आरोप लगाए हैं, उसी का जवाब देते हुए पवन सिंह के करीबी विशाल सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो में कहा कि ज्योति सिंह मगरमच्छ का आंसू बहा रही हैं.

उन्होंने बताया कि जैसे ही बिहार में चुनाव नजदीक आया तो आपको अपना पति याद आ गया आप पहले से कहां थे यह सिर्फ सम्पति लेने का तरीका है ताकि आपको टिकट मिले और आप चुनाव जीत जाएं, विशाल सिंह ने वीडियो में आगे कहा कि पवन सिंह एक ऐसे कलाकार हैं जो बिहार को बॉलीवुड तक रिप्रेजेंट किए हैं उन्होंने बिहार और भोजपुरी इंडस्ट्री को सम्मान दिलाया है.

बिहार की जनता सब देख रही है आप बिहार की जनता को गुमराह करके आप चुनाव नहीं जीत सकते हैं, यह सब ड्रामा सिर्फ आप टिकट लेने के लिए कर रहे हैं.


कौन है विशाल सिंह ?

विशाल पवन सिंह के बहुत ही करीबी बताते हैं उनके साथ कई सारे फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं विशाल सिंह वैसे तो एक एक्टर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है जो अक्सर टीवी शो या पवन सिंह के अपोजिट बोलने वाले लोगों के खिलाफ वीडियो बनाते हैं.