Bhojpuri News: रिलीज हुआ गुंजन सिंह का परदेसिया सॉन्ग, वीडियो देखकर दशक के आंखों में आ गए आंसू

भोजपुरी सिंगर गुंजन सिंह का परदेसिया सॉन्ग टी-सीरीज का ऑफिशियल चैनल से रिलीज हो चुका है, इस वीडियो में गुंजन सिंह और उनके साथ कनिष्का दिखाई दे रही हैं यह सॉन्ग एक गांव की लड़की और एक परदेसी लड़के के ऊपर फिल्माया गया है.
इस गाने में कनिष्का एक गांव की लड़की की भूमिका में नजर आ रही है जबकि गुंजन सिंह परदेसी लड़के के भूमिका में निभा रहे हैं, गांव के लड़की को परदेसी लड़के से पहली नजर में ही प्यार हो जाता है थोड़े दिन बाद परदेसी लड़का शहर वापस चला जाता है और लड़की पीपल के छांव में बैठकर उसकी याद में आंसू बहा रही होती है.
इस गाने के संगीतकार विकी बॉस और गीतकार उमेश अनमोल है, इस गाने को 17 जून 2025 यानी कि आज रिलीज किया गया है, भारत की सबसे बड़ी म्यूजिक कंपनी टी सीरीज भोजपुरी भाषा में ज्यादा ही अपनी रुचि दिखा रही है हाल में ही टी-सीरीज ने शिल्पी राज की आवाज में थर्मोमीटर सॉन्ग को रिलीज किया था जो काफी ज्यादा दर्शकों के बीच पॉपुलर हुआ था.
गुंजन सिंह मगही भाषा के कहे जाते हैं सुपरस्टार
गुंजन सिंह वैसे तो मगही भाषा के सुपरस्टार कहे जाते हैं लेकिन इन्होंने भोजपुरी में कई सारे हिट गाने बनाए हैं जैसे कि चुम्मा लेबो ओठवा पर, बिना तेल के जरैबो लालटेन गे, बबुआ मारल भूख से इत्यादि शामिल है टी-सीरीज से रिलीज हुआ गाना परदेसिया का वीडियो को आप नीचे देख और सुन सकते हैं.