हाई वोल्टेज तार गिरने से चपेट में आए तीन लोग एक की मौत दो गंभीर रूप से घायल

 हाई वोल्टेज तार गिरने से चपेट में आए तीन लोग एक की मौत दो गंभीर रूप से घायल

Jun 17 2025 05:38 pm

Editor: Admin | Location: Aurangabad , Bihar, India

  • Download
  • no image
  • no image

औरंगाबाद: हाई वोल्टेज की तार के चपेट में आने से वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि पत्नी और नतिनीगंभीर रूप से घायल हो गए हैं या घटना नररारी कला खुद्र थाना क्षेत्र के मेह गांव की है, मृत व्यक्ति का नाम सीताराम है जो 70 वर्ष के हैं उनकी पत्नी उत्तम देवी 65 वर्ष और नतिनी अमृता कुमारी 15 वर्ष की है.

खेत में घास लाने के लिए गई थी मृत व्यक्ति की पत्नी

जानवरों से बचने के लिए खेत में चारों ओर लोहे की कांट वाली तार से घेराव किया गया था, बारिश होने के बाद हाई वोल्टेज वाली तार खेत के लोहे की तार पर गिर गई और उसके बाद खेत में हाई वोल्टेज करंट फैल गई इस बात से अनजान उनकी पत्नी खेत में घास लाने के लिए गई और कटीले तार में फंसकर करंट के चपेट में आ गई उसे देख बचाने के लिए उसकी नतिनी अमृता कुमारी दौड़ी और वह भी करंट के चपेट में आकर बचाने के लिए मदद मांगने लगे इतना देखते ही सीताराम दौड़कर अपने पत्नी और नतिनी को बचाने के लिए खेत में पहुंचे और कटीले तारों को पड़कर पत्नी को करंट से बचने लगे इतने में वह भी हाई वोल्टेज करंट का शिकार हो गया

शोर की आवाज सुनकर गांव वाले तुरंत बिजली विभाग को फोन करके लाइन को कटवाए और तीनों को खेत से निकलकर नजदीकी सामुदायिक अस्पताल में भर्ती करवाया डॉक्टर ने सीताराम को मृत घोषित कर दिया जबकि उनकी पत्नी और नतिनी अमृता कुमारी का इलाज सदर अस्पताल सासाराम में चल रहा है.

घटना की जानकारी मिलते ही बारुण थाना के थाना अध्यक्ष राम इकबाल यादव पुलिस टीम अस्पताल पहुंचे और सीताराम के मृत शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया