बिहार के गयाजी में खेला गया खूनी खेल, बिहार सरकार पर उठ रहे हैं सवाल

बिहार के गयाजी में खेला गया खूनी खेल, बिहार सरकार पर उठ रहे हैं सवाल

Dec 21 2025 01:32 am

Editor: Admin | Location: Gaya Ji, Bihar, India

  • Download
  • no image
  • no image

बिहार में दोबारा सुशासन के सरकार बन गई है लेकिन इसके बावजूद भी अपराधी बेलगाम अपराध का अंजाम देते नजर आ रहे हैं, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिन दहाड़े अपराधी देसी कट्टा लहराते हुए फायरिंग कर रहे हैं या घटना गयाजी जिले के बुनियादगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत मानपुर स्थित जोड़ा मस्जिद के पास का है।



दिनदहाड़े चलाई गई गोली

इस घटना ने पूरे बिहार को हिला दिया है दिनदहाड़े अपराधी बेखौफ गोली चलाते हुए नजर आ रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार बीते कुछ दिनों से दो पक्षों के बीच जमीन को लेकर झगड़ा चल रहा था इसी में दोनों पशुओं के बीच झड़प हो गई और एक पक्ष में देसी कट्टा निकालकर गोली चलाने लगा। इस घटनाक्रम में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों की पहचान राजू अहमद उर्फ परवेज आलम शिवम सिंह और संतोष साहनी के रूप में की गई है।

स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायल व्यक्तियों को जेपीएन सदर अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उपचार शुरू किया और स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं।