फांसी के फंदे से लटका मिला महिला कांस्टेबल का शव, आत्महत्या का कारण पता करने में जुटी पुलिस

फांसी के फंदे से लटका मिला महिला कांस्टेबल का शव, आत्महत्या का कारण पता करने में जुटी पुलिस

Dec 10 2025 09:20 am

Editor: Admin | Location: Kishanganj, Bihar, India

  • Download
  • no image
  • no image

बिहार के किशनगंज शहर के डुमरिया भट्ट इलाके में मंगलवार की रात एक महिला कांस्टेबल ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली, मिली जानकारी के अनुसार प्रियंका सुबह ड्यूटी पर गई थी और शाम को ड्यूटी से लौट के बाद रूम में आकर दरवाजा बंद कर ली काफी देर दरवाजा बंद रहने पर मकान मालिक को शक हुआ और उसने जब खिड़की से झांक कर देखा तो प्रियंका पंखे से लटकी हुई दिखी।

मकान मालिक ने तुरंत पुलिस को सूचना दें पुलिस के आने के बाद कमर का दरवाजा तोड़ा गया और 100 को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


प्रियंका का चल रहा था पति से विवाद

प्रियंका 2018 बैच की कस्टमर थी और वह नालंदा जिले के इस्लामपुर की रहने वाली थी जिसकी 3 महीने पहले ही किशनगंज में होमगार्ड की ड्यूटी लगी थी, स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रियंका शादीशुदा थी और उनके पति से विवाद चल रहा था, हालांकि पुलिस ने जांच के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया है और कहा कि जब तक जांच का निष्कर्ष नहीं निकल जाता है तब तक पुलिस विस्तृत जांच करेगी।