औरंगाबाद के ढिबरा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 138.4 लीटर देसी शराब के साथ तीन अभियुक्त को किया गिरफ्तार

औरंगाबाद के ढिबरा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 138.4 लीटर देसी शराब के साथ तीन अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Dec 20 2025 03:44 pm

Editor: Admin | Location: Aurangabad (Bihar), Bihar, India

  • Download
  • no image
  • no image

औरंगाबाद जिले के देवरा थाना के अंतर्गत पथरा गांव के नहर के पास से गुप्त सूचना के आधार पर ढिबरा थाना पुलिस ने दो मोटरसाइकिल 138.4 देसी शराब के साथ तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, तीनों शराब तस्कर पथरा गांव के नहर के रास्ते मोटरसाइकिल पर शराब ले जा रहे थे इसी क्रम में पुलिस को सूचना मिली।

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया और और कांड संख्या 99/ 25धारा 30(a) बिहार मध्य निषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2022 के तहत17 दिसंबर 2025 को मामला दर्ज किया, पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है बताया जा रहा है कि तीनों गिरफ्तार व्यक्ति झारखंड से शराब लेकर बिहार अवैध बिक्री के लिए ले जा रहे थे। 

May be an image of motorcycle and text that says "शिं्हारपलिम M अর্রিरस सक्यखववरा औरंगाबाद पुलिस DECEMBER 18 สต้อ O गुप्त सूचना के आधार पर ढिबरा थानांतर्गत छापेमारी के क्रम में ग्राम-पथरा ग्राम- नहर के पास से 02 मोटरसाइकिल एवं कुल T-138.4 लीटर देशी शराब के साथ 03 अभियुक्त को औरंगाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार| Bub ढिबरा थाना द्वारा की गई कार्रवाई| f FOLLOW US"