औरंगाबाद के टेंगरा में किसान के खेत से बोरवेल की हुई चोरी

Jun 19 2025 01:03 pm
Editor: Admin | Location: Aurangabad , Bihar, India
औरंगाबाद जिले के टेंगरा क्षेत्र में किस द्वारा सिंचाई के लिए 10 साल पहले बोरिंग कराई गई थी, किसान 10 वर्षों से इस बोरिंग से अपने खेतों का सिंचाई करता था लेकिन दिनांक 18/6/2025 को रात में चोरों के द्वारा बोरवेल चोरी कर लिया गया
अगले दिन सुबह जब किसान अपने खेत में सिंचाई के लिए गया तो देखा कि उसकी बोरवेल चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है, बोरवेल के मालिक गोरख सिंह ने बताया कि चोरों ने बोरवेल की मोटर को निकालकर बाकी समान को खेत में फेंक दिया है.