बिहार सरकार ने दी खुशखबरी! जमीन के कागजात सुधारने के लिए अब नहीं लगाने होंगे कार्यालय के चक्कर

बिहार सरकार ने दी खुशखबरी! जमीन के कागजात सुधारने के लिए अब नहीं लगाने होंगे कार्यालय के चक्कर

Dec 17 2025 08:43 am

Editor: Admin | Location: Bihar, India

  • Download
  • no image
  • no image

सरकार के राजस्व भूमि सुधार विभाग ने बिहार के लोगों के लिए नया पोर्टल परिमार्जन प्लस की शुरुआत की है इस पोर्टल से लोग आप अब अपने जमीन के कागज हाथ की गलतियों को आसानी से सुधनवा सकते हैं इसके लिए उन्हें दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे बल्कि वह घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर छोटी बड़ी गलतियां सही करवा सकते हैं।


लोगों को कम समय में मिलेगा लाभ

बिहार के जिन लोगों के जमीन के कागजात में गलतियां हैं वह बिहार सरकार के इस पोर्टल के माध्यम से दी गई सीमा समय के अंदर सुधनवा सकते हैं इससे लोगों का भी समय बचेगा और भूमि विवाद से जुड़े मामले भी जल्द काम होंगे।

परिमार्जन प्लस पोर्टल के माध्यम से जमीन पर नाम पिता का नाम खाता खेसरा रखवा या लगान जैसी जानकारी में गलतियों को सुधनवा सकते हैं इसके अलावा जमाबंदी को ऑनलाइन दर्ज करने के साथ-साथ अन्य आवश्यक मामलों में जमीन के माफी के बाद सुधार के भी व्यवस्था दी गई है।


जमीन के कागजात में सुधार के लिए दी गई है समय सीमा

बिहार सरकार के तरफ से इस पोर्टल में जमीन से जुड़ी गलतियों को सुधारने के लिए समय सीमा तय की गई है, अगर आपके जमीन के कागजात में टाइपिंग मिस्टेक है तो उसे सुधारने का समय 15 दिन दिया गया है।

वहीं अगर कोई सामान्य गलती है तो उसके लिए 35 दिन की समय सीमा दी गई है जिसके अंदर आपकी गलतियां सुधार दे जाएगी और छुट्टी हुई जमाबंदी को ऑनलाइन या भूमि माफी से जुड़े मामलों के लिए 75 दिन का समय दिया गया है इस समय के अंदर आपकी सारी समस्या के सुधार बिहार सरकार द्वारा जारी किए गए पोर्टल से हो जाएगी।


बिहार सरकार ने दिए अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त निर्देश

बिहार सरकार ने अधिकारी और कर्मचारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि निर्धारित समय सीमा के अंदर मामलों को निपटाना अनिवार्य है अगर किसी भी तरह से अधिकारी या कर्मचारी लापरवाही करते पाए जाते हैं तो उन्हें अनुशासिक कार्रवाई की

जाएगी।