केदारनाथ में अदानी ग्रुप बनाएगी 3S रोपवे, अब 8 घंटे से घटकर 36 मिनट रह जाएगी सोनप्रयाग से केदारनाथ की दूरी

केदारनाथ में अदानी ग्रुप बनाएगी 3S रोपवे, अब 8 घंटे से घटकर 36 मिनट रह जाएगी सोनप्रयाग से केदारनाथ की दूरी

Oct 15 2025 01:21 pm

Editor: Admin | Location: Rudraprayag, Uttrakhand, India

  • Download
  • no image
  • no image

Sonprayag Kedarnath Ropeway: भारत के जाने-माने बिजनेसमैन गौतम अडानी ने अपने X अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए जानकारी दी है कि उनकी कंपनी अदानी एंटरप्राइजेज सोनप्रयाग से केदारनाथ रोपवे का निर्माण कर रही है।


12.9 KM की दूरी 36 मिनट में तय कर पाएंगे श्रद्धालु 

रोपवे का निर्माण होने से 12 किलोमीटर लंबे सफर करने की समय 8 घंटे से घटकर मात्र 36 मिनट रह जाएगी, इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 4081 करोड रुपए हैं, इस रोपवे की मदद से हर घंटे 1800 यात्री प्रति दिशा में सफर कर पाएंगे।


बुजुर्ग व्यक्ति बच्चे और महिलाओं को मिलेगी राहत

रोपवे को बन जाने पर बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग व्यक्ति को केदारनाथ की यात्रा करने में काफी राहत मिलेगी, इस प्रोजेक्ट को केंद्र सरकार की पर्वतमाला परियोजना के तहत बनाया जाएगा।