रांची के धुर्वा डैम में कार गिरने से तीन व्यक्ति की मौत, जांच पड़ताल में झूठे पुलिस के अधिकारी

रांची के धुर्वा डैम में कार गिरने से तीन व्यक्ति की मौत, जांच पड़ताल में झूठे पुलिस के अधिकारी

Nov 15 2025 07:16 pm

Editor: Admin | Location: Ranchi, Jharkhand, India

  • Download
  • no image
  • no image

झारखंड की राजधानी रांची के धुर्वा डैम में शुक्रवार को कार गिरने से कार  में बैठे तीन व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जिसमें दो पुलिसकर्मी सहित एक चालक कर में मौजूद थे, घटना के सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और तीनों व्यक्ति के शव को देर रात निकला।

मृतकों की पहचान उपेंद्र कुमार सिंह, सतीश सिंह और रॉबिन कुजूर के रूप में हुई है, तीनों मृत व्यक्ति जमशेदपुर प्रिंसिपल जिला जज के बॉडीगार्ड और सरकारी ड्राइवर थे.

हटिया के डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए कहा कि धुर्वा डैम से पार करते समय गाड़ी अनियंत्रित हो गई और दाम में जा गीरी जिसकी वजह सेतीनों की मौत हो गई.