तांबे के बरतन मे नहीं खानी चाहिए ये चीज, नहीं तो हो पड़ सकता है सेहत पर नुकसान
अगर आप भी तांबे का बर्तन इस्तमाल खाने पीने के लिए करते हैं तो सावधान हो जाइए नहीं तो आपको भारी नुकसान भुगतना पड़ सकता है और हॉस्पिटल जानी पर सकती है।
भूलकर भी ना पिएं निंबू पानी
तांबे के बर्तन में नींबू पानी नहीं पीना चाहिए क्योंकि इसमें Citric acid होता है, कोई भी एसिड वाली समान तांबे के बर्तन में नहीं खानी पीनी चाहिए इससे आपको भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है और डॉक्टर के पास भी जानी पड़ सकती है।
तांबे के बर्तन में दही खाना भी नुकसान होता है सांडे के बर्तन में सिर्फ पानी ही पियोगी हमारे शरीर के लिए लाभदायक है बाकी एसिड वाली चीज तांबे के बर्तन में इस्तेमाल ना करें ।
