बॉलीवुड फिल्म मस्ती 4 में दिखा खेसारी लाल का जलवा, पागल बनाई बे का रे पतरकी गाने पर तुषार कपूर ने किया डांस
इन दिनों बॉलीवुड की लगभग हर फिल्म में भोजपुरी सिंगर के गाने या भोजपुरी गाने का इस्तेमाल किया जा रहा है, मानो ऐसा लग रहा है कि भोजपुरी गाने के बिना बॉलीवुड फिल्म पूरी नहीं हो रही है राजकुमार राव की फिल्म से लेकर वरुण धवन की फिल्म तक भोजपुरी सिंगर गाने गा रहे हैं.
लेकिन इन दोनों हाल में ही रिलीज हुई फिल्म मस्ती 4 में खेसारी लाल यादव का जलवा देखने को मिला है दरअसल फिल्म के अंदर तुषार कपूर खेसारी लाल यादव के गाने पागल बनाई बे का रे पतरकी पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिससे उत्तर प्रदेश और बिहार के दर्शन काफी आनंद भी ले रहे हैं.
मस्ती 4 जैसे बॉलीवुड फिल्में भोजपुरी गाने का जलवा होने से भोजपुरी सुनने वाले दर्शन आकर्षित होकर फिल्म को देखने जा रहे हैं जिससे फिल्म की कमाई में और भी उछाल हो गई है.
मीडिया रिपोर्ट की माने तो खेसारी लाल के इस गाने से उत्तर प्रदेश और बिहार के दर्शकों ध्यान और भी आकर्षित कर रहा है जिसकी वजह से दर्शके सिनेमाघरों जा रहे हैं और फिल्म का आनंद ले रहे हैं.
