भोजपुरी सिंगर Nisha Dubey का गाना Pagletwa Piyawa यूट्यूब पर हुआ रिलीज

भोजपुरी सिंगर Nisha Dubey का गाना Pagletwa Piyawa यूट्यूब पर हुआ रिलीज

Nov 27 2025 11:31 am

Editor: Admin | Location: Patna, Bihar, India

  • Download
  • no image
  • no image

भोजपुरी अभिनेत्री और सिंगर निशा दुबे इन दिनों अपने गाने के प्रोजेक्ट को लेकर काफी सीरियस दिखाई दे रहे हैं लगातार उनके गाने यूट्यूब पर रिलीज होते दिखाई दे रहे हैं, इसी बीच उनका का गाना पगलेटवा पियवा उनके ऑफिसियल चैनल Nisha Dubey रिलीज हुआ है जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं.

इस गाने में पति और पत्नी के बीच के प्यार को फिल्माया गया है जिसमें पत्नी अपने पति की तारीफ करते हुए कहती है कि जब मैं सोच समझ कर रेडी होती हूं तो मेरे पति को मुझ पर बहुत ज्यादा प्यार आता है.

गाने की गीतकार की बात करें तो इस गाने को मुन्ना मोहित ने लिखा है और म्यूजिक कमलेश यादव ने बनाया है, गाने में निशा दुबे ब्लैक कलर की साड़ी पहने हुए दिखाई दे रही है जो दर्शन को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है.


Pagletwa Piyawa Song Credit

  • Song: Pagletwa Piyawa 
  • Singer: Nisha Dubey
  • Music: Kamlesh Yadav
  • Lyrics: Munna Mohit