त्रिविक्रम नारायण सिंह के जीत पर औरंगाबाद में जश्न का माहौल, कार्यकर्ताओं ने की आतिशबाजी

त्रिविक्रम नारायण सिंह के जीत पर औरंगाबाद में जश्न का माहौल, कार्यकर्ताओं ने की आतिशबाजी

Nov 15 2025 08:46 am

Editor: Admin | Location: Aurangabad (Bihar), Bihar, India

  • Download
  • no image
  • no image

औरंगाबाद सदर से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार त्रिविक्रम नारायण सिंह ने महागठबंधन के उम्मीदवार पूर्व विधायक आनंद शंकर सिंह को हराकर 87,200 वोटों से जीत हासिल की है, जिसका जश्न पूरे औरंगाबाद शहर में देखने को मिला त्रिविक्रम नारायण सिंह के औरंगाबाद में स्थित कार्यालय पर जीत का जश्न मनाया गया और आतिशबाजी भी की गई.


औरंगाबाद की जनता ने दिया त्रिविक्रम को समर्थन

त्रिविक्रम नारायण सिंह के जीत के बाद औरंगाबाद की जनता ने यह साबित कर दिया की जनता विकास चाहती है, त्रिविक्रम ने औरंगाबाद के लोगों से वादा किया था कि वह जीतने के बाद औरंगाबाद का बेटा बन कर रहेंगे हालांकि इस बात पर कितने खड़े उतरते हैं इसकी आस लगाए जनता बैठे हुए हैं.

वहीं दूसरी ओर आनंद शंकर सिंह के दो बार विधायक रहने के बाद भी जनता नाराजगी जताते हुए चुनाव से पहले कहा था कि आनंद शंकर औरंगाबाद सदर में विकास नहीं किए हैं यही वजह रही है कि औरंगाबाद से आनंद शंकर को इस बार जनता ने नाकर दिया है.