Right To Disconnect Bill 2025: छुट्टी पर बॉस नहीं करेगा परेशान! राइट टू डिस्कनेक्ट बिल 2025 संसद में पेश, जानें क्या है खास
अगर आपके बॉस भी ऑफिस से छुट्टी होने के बादकॉल या ईमेल का जवाब देने के लिए बोलते हैं या देर रात तक काम करने को बोलते हैं। तो अब आपकी इससे छुट्टी होने वाली है। ऑफिस टाइम के बाद भी कर्मचारी देर रात तक काम करते हैं या कॉल ईमेल का जवाब देते हैं। उन्हें डर रहता है कि बॉस उन्हें नौकरी से ना निकाल दे लेकिन अब इसकी टेंशन खत्म होने वाली है।
संसद में पेश किया गया राइट टू डिस्कनेक्ट बिल 2025
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सांसद सुप्रिया सुले ने राइट टू डिस्कनेक्ट बिल पेश किया है। जिसका मकसद है कि अगर काम के घंटे खत्म होने के बाद कर्मचारियों को कॉल या मैसेज का जवाब देना पड़ता है। उससे छुटकारा मिल जाएगा ऑफिस के बाद काम का प्रेशर होने से व्यक्तिगत निजी जीवन में भी इसका असर पड़ता है साथ-साथ स्वास्थ्य भी खराब होता है जिससे छुटकारा मिलेगा और भारत के वर्क कल्चर मेंबदलाव आ सकता है।
Right To Disconnect Bill 2025 क्या है? जानिए इसके फायदे
राइट टू डिस्कनेक्ट बिल पास होने के बाद कर्मचारियों का बहुत बड़ा लाभ होने वाला है। ऑफिस के बाद बॉस का काम करने या फोन उठाने का अधिकार नहीं होगा। कर्मचारी अपने मन के अनुसार ईमेल का जवाब दे सकते हैं अगर उनका मन नहीं हो तो नहीं दे सकते हैं।
अगर कर्मचारियों ने ऑफिस से छुट्टी ले ली है। तो उसे पूरी तरह आराम करने का अधिकार मिलेगा छुट्टी के समय भी ज्यादातर कर्मचारी को काम करवाया जाता है। जिससे वह अपने निजी लाइफ को अच्छे तरीके से जी नहीं पाते हैं। जिसकी वजह से उन्हें मानसिक तनाव की कमी हो जाती है साथ ही इस बिल को पास होने के बाद बेहतर वर्क लाइफ बैलेंस भी होगा।
