Bhojpuri News: नमृता माला और शिल्पी राज का नया गाना कबूतर बाज का टीज़र हुआ रिलीज

Bhojpuri News: नमृता माला और शिल्पी राज का नया गाना कबूतर बाज का टीज़र हुआ रिलीज

Jun 21 2025 06:16 pm

Editor: Admin | Location: Bihar, India

  • Download
  • no image
  • no image

भोजपुरी इंडस्ट्री की सुप्रसिद्ध गायिका शिल्पी राज और अदाकारा नम्रता माला का कबूतर बाज गाने का टीजर टी-सीरीज के भोजपुरी चैनल पर रिलीज हो चुका है, नमृता माला गाने में अल्लू अर्जुन के स्टाइल में डांस करती हुई दिखाई दे रही है, इस गाने का टीजर देखकर लग रहा है कि यह गाना भोजपुरी इंडस्ट्री में धमाल मचाने वाला है.

हाल में ही रिलीज हुआ शिल्पी राज का गाना थर्मोमीटर लोगों के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय रहा इसके बाद टी-सीरीज के भोजपुरी चैनल पर शिल्पी राज का दूसरा गाना धमाल मचाने के लिए तैयार है.

इस गाने के गीतकार विजय चौहान हैं और संगीतकार अजय सिंह आज हैं जिन्होंने भोजपुरी के कई सारे सुप्रसिद्ध सिंगरों के गाने लिए म्यूजिक बनाया है, गीतकार विजय चौहान की बात कर तो विजय चौहानगीत लिखने के साथ-साथ एक संगीतकार और सिंगर भी हैं जिन्होंने कई सारे सुपरहिट गाने बनाए हैं विजय चौहान का हाल में ही एक गाना काफी ज्यादा लोकप्रिय हुआ था जिसका नाम जवानी पियता था.

कबूतर बाज गाने का टीजर आप नीचे दिए गए वीडियो में क्लिक कर देख सकते हैं, टीजर रिलीज होते ही इस गाने का भी उसे एक लाख से भी ज्यादा हो गया इस गाने का फुल वीडियो के लिए दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.