अभिनेता पुनीत देव की जल्द ही रिलीज होगी Mangal Bhavan Amangal Hari का पार्ट 2
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के उभरते सितारे पुनीत देव की वेब सीरीज Mangal Bhavan Amangal Hari का पार्ट 2 जल्दी रिलीज होने वाला है, पुनीत ने बताया कि उन्होंने 21 नवंबर 2025 को इसका पार्ट वन रिलीज किया था जिसे दर्शकों ने काफी ज्यादा प्यार दिया है।
इस वेब सीरीज के पार्ट 2 में लाखों की लगी है बजट
इस वेब सीरीज की पार्ट 1 के मुकाबले पार्ट 2 की बात करें तो इसमें दमदार कहानी के साथ-साथ बजट भी काफी ज्यादा लगा हुआ है इस सीरीज में 100 से भी ज्यादा कलाकारों ने काम किया है, पुनीत देव बताते हैं कि यह वेब सीरीज बनाने का मुख्य उद्देश्य बिहार में अवैध तरीके से शराब बिक्री को रोकने का है बिहार में शराब बंद होने के बावजूद भी शराब माफिया ओवैस तरीके से बिहार में नकली शराब भेजते हैं जिससे लोगों की सेहत पर काफी नुकसान पड़ता है।
पुनीत ने कहा कि पार्ट 2 को उनके यूट्यूब चैनल केन मल्टीमीडिया प्रोडक्शन पर दिसंबर महीने में रिलीज की जाएगी फिलहाल आपकी इसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है और पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है, इस सीरीज में Punit Deo इंस्पेक्टर के रोल में दिखाई देने वाले हैं जो शराब माफियाओं को अवैध शराब बिक्रीपर रोक लगाने के साथ-साथ उन्हें पड़कर जेल भेजने का काम कर रहे हैं।
