भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह को किया गया था अपहरण करने का प्रयास, जानिए पूरा मामला

भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह को किया गया था अपहरण करने का प्रयास, जानिए पूरा मामला

Nov 30 2025 08:45 pm

Editor: Admin | Location: Mumbai, Maharashtra, India

  • Download
  • no image
  • no image

Pawan Singh Kidnapped: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में पवन सिंह एक ऐसा नाम है जिसे शायद कोई लोग हो जो नहीं जानता हो, आज के समय में पवन भोजपुरी ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी अपना परचम लहरा रहे हैं, 2025 में आए बॉलीवुड सिनेमा में भी पवन सिंह के गाने बजते दिखाई दिए लेकिन क्या आपको पता है कि पवन सिंह को अपहरण करने का प्रयास किया गया था।


उत्तर प्रदेश बस्ती में किया गया था पवन सिंह को अपहरण करने का प्रयास

अभिनेता मीडिया से बातचीत करते हुए बताते हैं कि वे शूटिंग के लिए मुंबई से लखनऊ एयरपोर्ट उतारने के बाद रोड के रस्ते शूटिंग की लोकेशन पर जाने लगते हैं तभी दो अनजान व्यक्ति उनके गाड़ी में बैठ जाते हैं जिसके बाद पवन दोनों अनजान व्यक्तियों को गाड़ी से उतरवा देते हैं और चल देते हैं।

लेकिन बीच रास्ते में गाड़ी रोककर उनके ड्राइवर को चेंज करके दो अन्य अनजान व्यक्ति गाड़ी में बैठते हैं जिसमे एक गाड़ी चलाने लगता है और दूसरा बगल के सीट पर बैठ जाता है और उनके पास पिस्तौल भी होते हैं, दोनों लोग अभद्र तरीके से बात करने लगते हैं जिसके बाद पवन सिंह को लग जाता है कि उनके साथ कुछ गलत होने वाला है, जैसे ही मार्केट में गाड़ी थोड़ी धीमी होती है तो पवन सिंह गाड़ी से खुद जाते हैं और दोनों अपराधी मौका देखकर फरार हो जाते हैं।

इसके बाद पवन सिंह ने अपने प्रोड्यूसर को उन लोगों के बारे में जानकारी लेने की बात कही और उन्होंने कहा कि जब तक उन लोगों के बारे में पता नहीं चल जाता और मुझे सुरक्षा नहीं दे जाती तो मैं आपका शूटिंग नहीं करूंगा। यह वीडियो 2015 का है जो 2025 में यूट्यूब पर वायरल हो रहा है।