T20 World Cup 2026 Schedule: T20 वर्ल्ड कप 2026 शेड्यूल का जय साह ने किया ऐलान, 15 फरवरी को आपस में भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान

T20 World Cup 2026 Schedule: T20 वर्ल्ड कप 2026 शेड्यूल का जय साह ने किया ऐलान, 15 फरवरी को आपस में भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान

Nov 25 2025 09:34 pm

Editor: Admin | Location: India

  • Download
  • no image
  • no image

ICC T20 World Cup 2026 में होने वाली T20 वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल का ऐलान आईसीसी के अध्यक्ष जय साह ने कर दिया है, यह ऐलान मंगलवार के रात को की गई है, इसका फाइनल मैच 8 मार्च को खेला जाएगा और इसके अलावा टीम को चार-चार करके पांच ग्रुप में बांटा गया है जिसमें भारत को ग्रुप पे में रखा गया है, अगर देखा जाए तो भारत को शुरुआत में आसान ग्रुप दिया गया है जिसमें पाकिस्तान, नामीबिया, नीदरलैंड और USA हैं.

T20 वर्ल्ड कप 2026 का पहला मैच 7 फरवरी को खेला जाएगा 20 टीमों वाली टूर्नामेंट में टोटल 55 मुकाबले खेले जाएंगे जो आठवी वेन्यू होगी, हर दिन तीन-तीन मैच खेला जाएगा जिसमें 12 फरवरी को दिल्ली में भारत और नामीबिया बीच खेला जाएगा।