औरंगाबाद: 10 मिनट की बारिश में तालाब में तब्दील हुआ अम्बा से देव जाने वाली सड़क

औरंगाबाद: 10 मिनट की बारिश में तालाब में तब्दील हुआ अम्बा से देव जाने वाली सड़क

Jun 18 2025 09:26 am

Editor: Admin | Location: Aurangabad , Bihar, India

  • Download
  • no image
  • no image

अम्बा औरंगाबाद: बिहार में बारिश का मौसम शुरू हो गया है जगह-जगह बारिश होनी शुरू हो गई है, इसी में औरंगाबाद जिले के अम्बा क्षेत्र में 10 मिनट बारिश होने से अम्बा से देव जाने वाली सड़क आंबा देव रोड में बारिश का पानी इतना भर गया कि सड़क तालाब में तब्दील हो गया देव जाने वाले यात्री और इस सड़क के रास्ते में बस है दर्जनों गांव का आवागमन करना बहुत मुश्किल हो गया है, देव अम्बा रोड में जगह-जगह पुल का निर्माण कार्य चल रहा है, मैं सड़क का निर्माण को देखते हुए दोनों तरफ बनाए गए नाला रोड से काफी ज्यादा ऊंचाई पर बनने की वजह से सड़क का पानी नाले में नहीं जा पा रहा है इसकी वजह से सड़क पर पानी रुकने की समस्या बनी हुई है इससे लोगों को अपना सफर तय करने में काफी देरी हो रही है.



आसपास के लोगों का कहना है कि अगर बरसात से पहले सड़क का निर्माण पूरी नहीं की गई तो लोगों का आवागमन में काफी समस्या उत्पन्न हो जाएगी यहां तक की वहां का भी चलना मुश्किल हो जाएगा देव अम्बा रोड में पुराने सड़क को तोड़कर नया सड़क बनाने का काम चल रहा है जिसमें लगभग सड़क पूरी हो गई है पर अम्बा नदी के पास बटाने नदी में पुल का निर्माण होना अभी बाकी है जिसकी वजह से अम्बा चौक से लेकर नदी तक के रास्ते में पानी का जमाव हो रहा है जिससे लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है, अम्बा देव रोड में कई जगह फूल का निर्माण अभी भी बाकी है.