औरंगाबाद - हरिहरगंज रोड NH-139 से स्कॉर्पियो की हुई चोरी

औरंगाबाद - हरिहरगंज रोड NH-139  से स्कॉर्पियो की हुई चोरी

Jun 06 2025 04:54 pm

Editor: Admin | Location: Jharkhand, India

  • Download
  • no image
  • no image

झारखंड के पलामू जिले के हरिहरगंज में मंगलवार को देर रात चोरों ने स्कॉर्पियो चोरी कर फरार हो गया जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो के मालिक महेंद्र यादव अपने हरिहरगंज स्थित आवाज पर स्कॉर्पियो गाड़ी को खड़ा करके अपने पैतृक घर तेतरिया चले गए थे

मौके का घात लगाए चोरों ने सुनसान देखकर स्कॉर्पियो चोरी कर फरार हो गया चोरी के वक्त हरिहरगंज बालोदर स्थित महेंद्र यादव के आवास पर उनका छोटा भाई सुरेंद्र यादव भी मौजूद थे लेकिन उनको चोरी की भनक तक ना लगी सुरेंद्र यादव जब 4:00 बजे सुबह उठकर देखा तो उनकी स्कॉर्पियो लगाए हुए जगह से गए थी 

महेंद्र यादव को जैसे ही इस बात की पता चली तो उन्होंने हरिहरगंज थाना में जाकर शिकायत दर्ज करवाई शिकायत दर्ज होते ही हरिहरगंज पुलिस ने शहर के अलग-अलग स्थान के सीसीटीवी फुटेज को निकलना शुरू किया तो पता चला कि स्कॉर्पियो चोरों ने चोरी करके औरंगाबाद की तरफ लेकर गए हैं इसकी जानकारी सी विगेश कुमार ने दी है.