पावर स्टार पवन सिंह पर लगा गाना चोरी करने का आरोप, कुमार सत्यम ने किया खुलासा

पावर स्टार पवन सिंह पर लगा गाना चोरी करने का आरोप, कुमार सत्यम ने किया खुलासा

Nov 07 2025 10:17 pm

Editor: Admin | Location: India

  • Download
  • no image
  • no image

भोजपुरी के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह गाना चोरी करने के आरोप में एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं हाल में ही शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट में कुमार सत्यम ने खुलासा किया कि पवन सिंह का गाना "सनेहिया लगावल बहुत बात नईखे" चोरी करके गया था.

सोनिये जो तेरे नाल दगा मैं कमावा गाने से लिया गया था धुन

कुमार सत्यम ने पवन सिंह के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि उनका गाना सनेहिया लगावल का धुन पंजाबी गाना सोनिये जो तेरे नाल दगा मैं कमावा से चोरी किया गया है, उन्होंने इस गाने के बारे में बात करते हुए गाकर भी सुनाया और दोनों गाने की धुन भी सुनाई जिससे यह साबित होता है कि पवन सिंह का गाने की धुन इस गाने से ली गई थी, हालांकि पवन सिंह ने भोजपुरी सिंगर के गाने को कॉपी किया था लेकिन बाद में उन्होंने इसका क्रेडिट सिंगर को दिया था लेकिन इस गाने का कोई भी क्रेडिट ओरिजिनल सिंगर को नहीं दिया गया है.

कुमार सत्यम ने बताया कि यह गाने का कंपोजीशन Ustad Hussain Baksh Gullo साहब की है जो मेरे जन्म के से समय का गाना है, पावर स्टार के ऊपर गाने चोरी आरोप वैसे तो बहुत कम लगते हैं, लेकिन कुमार सत्यम ने सनेहिया लगावल के धुन कॉपी करने का आरोप लगाया है.