BA U.G Semester III (2024-2028) का एग्जाम हुआ कैंसिल जानिए नहीं तारीख
 
                           BA U.G Semester III (2024-2028) का 4 नवंबर 2025 से होने वाले एग्जाम कैंसिल हो गई है इसकी जानकारी मगध विश्वविद्यालय बोधगया के ऑफिशियल वेबसाइट द्वारा दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि यह एग्जाम बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कैंसिल किया गया है और एग्जाम की तारीख 4 नवंबर 2025 से बढ़ाकर 25 नवंबर 2025 को कर दी गई है।
BA UG Semester 3 Routing list
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर BA सेमेस्टर 3 का एग्जाम की डेट को बढ़ाकर 25 नवंबर 2025 करने के बाद मगध यूनिवर्सिटी बोधगया द्वारा एग्जाम की नई तालुका जारी की गई है जो निम्नलिखित में दी हुई है।

BA UG Semester 3 का एग्जाम 25 नवंबर 2025 से शुरु होकर 1 दिसंबर 2025 तक ली जाएगी जिसमें सभी विषयों के परीक्षा फर्स्ट सीटिंग और सेकेंड सीटिंग के माध्यम से की जाएगी फर्स्ट सीटिंग में 10:00 बजे से दोपहर के 1:00 बजे तक एग्जाम ली जाएंगे जिसमें Arts के विद्यार्थी होंगे वही सेकेंड सीटिंग का एग्जाम दोपहर के 2:00 बजे से शाम के 5:00 बजे तक ली जाएगी जिसमें ऑल साइंस और कॉमर्स विषय के विद्यार्थी एग्जाम देंगे।
BA UG Semester 3 2025 Exam Date
BA UG Semester III कि 4 नवंबर से होने वाली परीक्षा अब 25 नवंबर से शुरु होगी जो 1 दिसंबर 2025 तक अलग-अलग विषयों का एग्जाम दो सीटिंग में ली जाएगी।
 
                                           
                                           
                            
                            
                           
 
                               
                               
                               
                               
                               
                               
                               
                              