बिहार के इस गांव में बहती है खून की नदी, जानें इसकी पूरी सच्चाई
आप सोना उगले वाली नदी, गरम पानी देने वाली झरना के बारे में तो सुना होगा लेकिन आज हम आपको ऐसी नदी के बारे में बताने वाले हैं लोग जीसे खून की नदी भी कहते हैं.
बिहार के रोहतास जिले के तिलौथू गांव के पहाड़ी के पास एक नदी बहती है जिसे लोग खून की नदी कहते हैं इसका कारण यह है कि पास के पहाड़ी से निकलने वाली नदी का पानी बिल्कुल लाल रंग का होता है ऐसा लगता है जैसे खून की धारा बह रही हो.
खून की तरह पानी बहने का राज
जब इस नदी के बारे में विस्तार से जाँच की गई, तो पता चला कि पहाड़ी के पास से जब नदी शुरू होती है तो इसका पानी बिल्कुल सभी नदियों की तरह होता है लेकिन जैसी थोड़ी दूरी पर आती है इसका रंग अपने आप खून की तरह लाल हो जाता है इतना लाल की आस पास के धरती भी खून की तरह दिखाई देने लगती है.
यह नदी का पानी इसलिए लाल हो जाता है कि इस पानी में iron की मात्रा बहुत अधिक मात्रा में होती है जो ऑक्सीजन के संपर्क में आने से गहरा लाल हो जाती है वैसे ही जैसे लोहे की छड़ को बाहर रखने से उसके जंग लग जाती है.
