दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी में दिखेंगे औरंगाबाद के प्रवीण सिंह सिसोदिया
Dec 06 2025 01:03 pm
Editor: Admin | Location: Aurangabad (Bihar), Bihar, India
बिहार के औरंगाबाद जिले के रहने वाले प्रवीण सिंह सिसोदिया बॉलीवुड के कई सारे फिल्मों में काम किया है। अजय देवगन की फिल्म रेड और अर्जुन कपूर की फिल्म इंडिया द मोस्ट वांटेड जैसी फिल्मों में प्रवीण सिंह अभिनय करते हुए नजर आए हैं।
प्रवीण सिंह 19 दिसंबर को रिलीज होने वाली फिल्म दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी में भी अभिनय करते हुए दिखाई देंगे हाल में ही फिल्म का ट्रेलर पीवीआर के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है।
हीरोइन के पिता बने प्रवीण सिंह
इस फिल्म में प्रवीण सिंह की अभिनय का बात कर तो Durlabh Prasad Ki Dusri Shadi हीरोइन के पिता के भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्म कॉमेडी से भरपूर के साथ-साथ रोमांचक भी है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में संजय मिश्रा दिखाई दे रहे हैं।
