तेजस्वीनी प्रभाकर गौड़ा एक भारत की उभरती हुई वेब सीरीज अभिनेत्री और मॉडल है। इनका जन्म कर्नाटक के मैसूर जिला में 24 अगस्त 2000 को हिन्दू परिवार में हुआ था। यह प्राईमप्ले, मुड़एक्स, और बिगशॉर्टस जैसे प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज में अपनी बोल्ड भूमिकाओं से जानी जाती है। तेजस्वीनी बचपन से ही अभिनेत्री बनना चाहती थी और यह अभिनेत्री के साथ साथ एक मॉडल भी है यह सोशल मिडिया पर काफी ज्यादा सक्रीय रहती है। फेसबुक पर इनका 39K फॉलोअर्स हैं।