Priya Singh PS: Biography

प्रिया सिंह पीएस एक भोजपुरी लोकगीत गायिका हैं जिन्होंने 2018 में अपना पहला एल्बम हरजाई बनाया था, प्रिया का जन्म औरंगाबाद बिहार में हुआ था, उन्होंने अपनी शिक्षा औरंगाबाद बिहार से ही पूरी की है, प्रिया सिंह पीएस सिंगिंग के साथ-साथ स्टेज प्रोग्राम भी करती हैं, उन्होंने खेसारी लाल यादव, समर सिंह और राकेश मिश्रा के गानों को भी अपनी आवाज दी है