Komal Pandey

Komal Pandey

Actress
Biography:

कोमल पांडे अपने खूबसूरत फैशन सेंस के लिए सोशल मीडिया पर उनका एक अलग दबदबा है इन्हें 1.8 मिलियन लोग इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं क्योंकि यह मुख्य रूप से फैशन ब्लॉगिंग करती हैं।

कोमल पांडे शहीद भगत सिंह कॉलेज से बीकॉम कि हैं कोमल पांडे फैशन के क्षेत्र में असाधारण प्रशंसा रखती है , फॉर्ब्स मैगजीन के कवर पर इनका होना बहुत बड़ी उपलब्धि है ,भारत के टॉप डिजिटल स्टार सूची में इनका सातवां स्थान है और GQ के टॉप 35 प्रभावशाली भारतीय युवा में इनका नाम दर्ज है , 2022 में इन्हें 1मिलियन यूट्यूब पर सब्सक्राइबर पूरा होने पर गोल्डन बटन मिला है , इनकी उपलब्धि युवाओं को प्रेरित करती है।

कोमल पांडे 2012 में “द कॉलेज काउचर” से अपनी जर्नी स्टार्ट की ये एक फैशन ब्लॉग था जो कोमल पांडे के करियर को आगे बढ़ाने में मददगार साबित हुई क्योंकि इसके बाद भारतीय ब्लॉग POPxo की नजर इनके असाधारण प्रतिभा पर गई यहां पर फैशन कॉमेडी को एक साथ प्रदर्शित किया गया जहां उनकी खूब तारीफें हुई इसके बाद कोमल पांडे खुद की यूट्यूब चैनल लांच किया और वहां पर अपनी प्रतिभा को जनता के सामने परोसा जिसमे फैशन , मॉडलिंग ज्यादा हुआ करता था।

कोमल पांडे ने अपने रिलेशनशिप पर खुलकर बातें की है कहा कि कॉलेज के दिनों में रवित श्रीवास्तव के साथ 4 साल तक पूरी रिलेशनशिप में थी कॉलेज में असफलता मिलने के चलते 2020 में रिलेशनशिप को खत्म कर दिया हालांकि अब वह सिद्धार्थ बत्रा के साथ डेट कर रही है दोनों मिलकर अपने व्यक्तिगत जीवन में आगे बढ़ रहे हैं।

Komal Pandey: Age, Net Worth, Family, and Personal Details

Komal Pandey
Name Komal Pandey
Profession(S) Actress
Date Of Birth June 18, 1994
Place of Birth News Delhi
Home Town New Delhi

Frequently Asked Questions (FAQs) About Komal Pandey

As of Today, Komal Pandey is 31 Years and 3 Months old. She was born on June 18, 1994.

News Delhi is the Place of Birth of Komal Pandey.